Ticker

6/recent/ticker-posts

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस ने23 लोगो पर करवाई की



बैरिया बलिया।(शकील खान). अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के खिलाफ उपजे युवाओं के आक्रोश के बीच सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने23 लोगो पर करवाई की है। क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि बैरिया थाने में 15 रेवती में 3 हल्दी में 2 व दोकटी थाने में 3 युवाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है। कुछ दूसरे सर्किल के लड़के भी इस मामले में ट्रेस किये गए हैं ।जिन्हें उनके सर्किल में करवाई के लिए भेज दिया गया है । सी0ओ0 ने बताया कि पुलिस लगातार इस पर कार्य कर रही है । पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद करवाई की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments