Ticker

6/recent/ticker-posts

20 लीटर अवैध शराब,फिटकरी, नौसादर,यूरिया,नमक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार



बैरिया बलिया।(शकील खान).भाखर(खरिका) गाँव में मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के विरुद्ध औचक छापेमारी करते हुए 20 लीटर अवैध शराब,फिटकरी, नौसादर,यूरिया,नमक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया।प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि भाखर गांव में एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए मिश्रण कर रहा है।सूचना मिलते ही एसआई सूरज सिंह,मु.आ. हरिन्द्र पटेल, राजकुमार यादव,राम अनन्त यादव मौके पर पहुंच गये। पुलिस टीम को देख वह व्यक्ति भागने लगा।जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के पास से एक जर्कीन में 20 ली.अवैध शराब,नौसादर, फिटकरी, यूरिया,नमक आदि बरामद किया। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम जय प्रकाश पासवान पुत्र स्व.रमाशंकर पासवान निवासी भाखर थाना रेवती बताया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध धारा 272,273 आईपीसी एवं 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय कर दिया।

Post a Comment

0 Comments