बलिया, उत्तर प्रदेश।
क्षेत्र के कटघरा जमालपुर स्थित r.s.s. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी बंशी बाजार में "श्री काशी विश्वनाथ धाम" नव्य भव्य परिसर लोकार्पण उत्सव के दौरान दैनिक जागरण द्वारा आयोजित विद्यालय प्रतियोगिता में जिला स्तर पर दिनांक 20/05/ 2022 दिन बृहस्पतिवार को जिला परिषद में आयोजित चित्रकला शिव, तांडव स्रोत, निबंध, प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र उत्कर्ष कुमार गुप्ता को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के Vice-Chancellor उपकुलपति श्रीमती कल्पलता पांडेय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान के उपरांत विद्यालय के प्रबंधक माननीय जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह जी ने पूरे विद्यालय परिवार तथा उत्कर्ष कुमार गुप्ता को बधाई दिया तथा जीवन में सतत परिश्रम द्वारा सफलता प्राप्त करने का संदेश द। इस अवसर पर माननीय प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्य श्री विनोद दुबे तथा विद्यालय के सभी शिक्षक गण के द्वारा बच्चों को बधाई का संदेश दिया गया।
छात्र उत्कर्ष "Rss गुरुक सीनियर सेकेंडरी" स्कूल के प्रधानाचार्य विजय गुप्ता का पुत्र हैं।
0 Comments