Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी की बैठक संपन्न



रिपोर्ट, नेहाल अख्तर

रसड़ा बलिया 

बलिया 24 न्यूज


राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी की बैठक आज दिनांक 22 मई 2022 दिन रविवार को राष्ट्रीय कार्यालय गोविंद चिकित्सालय परासिया मोड़ रसूलपुर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.पीएन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में जाकर सदस्य बनाने पर बल दिया इसके अलावा पार्टी में मजबूत बनाने हेतु इशराक शेख को उत्तर प्रदेश का सचिव मनोनीत किया गया,साथ ही शाह कमर को आजमगढ़ जिला का  जिला अध्यक्ष बनाया गया ,इशराक शेख ने पद ग्रहण करने के पश्चात कहा कि पार्टी ने जो पद हमे दिया है उस पद के अनुरूप पुरी  निष्ठा और ईमानदारी से  कार्य करुगां,  बैठक में श्री धनुषधारी राम,डॉ जाकिर हुसैन,सुनील कुमार 'सरदासपुरी',श्रीमती कुसुम देवी, श्रीमती कमला देवी,गणेश पांडे,शशि शेखर मिश्र,बालेश्वर पांडेय, सुशील यादव,आशीष सोनकर,मोहम्मद अली,मोहम्मद तारिक,मोहम्मद सलीम इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किये,बैठक का संचालन छोटेलाल वर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments