हर्ष फायरिंग में घायल किशोर |
बारातियों के मनोरंजन के लिए हो रहे नाच के दौरान लड़की के मामा द्वारा किए गए,हर्ष फायरिंग से 14 वर्षीय किशोर के पेट में लगी गोली,हालत गम्भीर ,ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर,परिजनों का रो रो के बुरा हाल।
(आशुतोष कुमार मिश्रा)
बलिया,उत्तर प्रदेश ।
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत उभांव थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में शुक्रवार की रात्रि को धर्मेंद्र राजभर की पुत्री के लिए सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया जमीन हरदिया गांव निवासी गोबर्धन राजभर के पुत्र की बारात आई थी।
जिसमें घर से कुछ दूरी पर लगे टेंट में बारातियो के मनोरंजन के लिए नर्तकियों की ब्यवस्था की गयी थी,पूरी रात कार्यक्रम शबाव पर था ग्रामीणों के अनुसार करीब तीन बजे रात्रि को वधु पक्ष से लड़की के मामा ने हर्ष फायरिंग कर दी।
जिससे वर पक्ष से बारात में आये गोलू उर्फ़ अभिषेक राजभर 14 वर्ष पुत्र विजयनाथ राजभर निवासी हरदिया जमीन हरदिया थाना सिकन्दरपुर के पेट में गोली लग गयी,जिससे वह वहीं जमीन पर गिर कर तड़फड़ाने लगा इस दौरान वहाँ पर अफरा तफरी मच गयी आनन फानन में घायल किशोर को सीएPPचसी सीयर लाया गया जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब होता देख,सदर अस्पताल बलिया के लिये रेफर कर दिया।
वहीं सदर अस्पताल में घायल किशोर की सीरियस अवस्था को देखते हुवे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वारणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में ख़ामोशी छायी हुयी है।
पुलिस ने इस मामले में घायल किशोर के पिता की तहरीर पर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, इस संबंध में सीएचसी सीयर पहुचे प्रभारी निरीक्षक उभांव अभिनाश कुमार सिंह ने बताया कि घायल के पिता की तहरीर पर एक अज्ञात के खिलाफ भादवी की धारा 336और 338 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हुयी है देखते है इस जुग में पुलिस इस मामले में कब गिरफ्तारी करती है।
वधु के पिता धर्मेंद्र राजभर भाजपा के पूर्व मंत्री और घोसी लोक सभा सीट से के पूर्व सांसद के दामाद बताये जा रहे है।
0 Comments