Ticker

6/recent/ticker-posts

किसी भी वाद का निस्तारण नहीं होने से क्षुब्ध बैरिया तहसीलदार संजय कुमार सिंह नें नोटिस चस्पा कराया



बैरिया,बलिया। 

तहसील बैरिया में वाद के निस्तारण में फरयादी और अधिवक्ताओं की आपसी तालमेल या बिना किसी साक्ष्य के आपत्ति डालकर गरीब जनता को न्याय मिलने में देर हो रही हैं जिससे आम जनता का धन और समय दोनों बर्बाद हो रहा हैं और कोर्ट पर दिन पर दिन बोझ बढता चला जा रहा हैं।




जिसको  लेकर आएं दिन अवरोध के कारण किसी भी वाद का निस्तारण नहीं होने से क्षुब्ध बैरिया तहसीलदार संजय कुमार सिंह ने शनिवार के दिन नोटिस चस्पाकर जनसाधारण से अपील कर कहा कि समस्त वादकारियों से अनुरोध है कि मेरे न्यायालय में लम्बित वादों के सम्बंध में यदि किसी भी तरह की समस्या तहसील के किसी कर्मचारी,दलाल, बिचौलियों या अन्य द्वारा उत्पन्न की जा रही हो तो वादकारी स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से मेरे समक्ष प्रत्येक कार्य दिवस को अपनी समस्या लिखित एवं मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकता है।


 यदि किसी वादकारी का अनावश्यक रूप से शोषण एवं उत्पीड़न किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा हो तो वह स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से मेरे समक्ष शिकायत प्रत्येक कार्य दिवस को अंकित / प्रस्तुत दर्ज करा सकता है ।


शकील खान


Post a Comment

0 Comments