Ticker

6/recent/ticker-posts

गणेश यादव बने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रसड़ा के ब्लॉक संयोजक :



आठ सह संयोजकों को भी किया गया नियुक्त 


रसड़ा, बलिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग जनपद बलिया के रसड़ा विकासखंड के गठन में गणेश यादव को ब्लॉक संयोजक एवं संतोष गुप्ता, लल्लन सिंह, मनोज कुमार सिंह, गणेश यादव, देवेंद्र कुमार, संजीव रंजन, आशुतोष सिंह एवं हरिशंकर यादव को ब्लॉक सहसंयोजक के पद पर नियुक्त किया गया।

       इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक राजेश सिंह ने उनके बारे में विस्तार से प्रकाश डाला । उत्तरदायित्व का निर्माण के साथ ही साथ शिक्षक हित में भी सतत जागरूक रहने का भी संदेश दिया।उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील किया कि अपने शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन के लिए भी आवश्यक समय निश्चित रूप से निकालें जिससे आने वाले समय में जनपद में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक मजबूत स्तम्भ के रूप में स्थापित हो सके ।

            

         इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक गणेश प्रसाद यादव ने कहा कि ब्लॉक के एक-एक शिक्षकों के लिए मैं दिन-रात उनके साथ खड़ा हूं | कभी भी और कहीं भी ब्लॉक का शिक्षक हमें याद करेगा तो मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि वो संगठन को पूरे मनोयोग से अपने साथ खड़ा पायेगा | ब्लॉक में व्याप्त भ्रष्टाचार और शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ हो रहे शोषण को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | ब्लॉक संयोजक गणेश प्रसाद यादव द्वारा यह विश्वास दिलाया गया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक हितों हेतु सदैव प्रयासरत रहा है व आगे भी रहेगा।

       इस अवसर पर आजमगढ़ मंडल के महामंत्री अनिल कुमार वर्मा , अमरेंद्र सिंह, रामाशीष यादव, पुष्पेंद्र सिंह, कृष्णानंद पांडेय, धर्मेंद्र गुप्ता, अभिषेक सिंह, अकीलुर्रहमान खान, दिग्विजय सिंह, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, संजय यादव, जगदीश यादव, आरती गुप्ता, विमला देवी, अंचल पूनम तिवारी, सरिता यादव, चंदा शर्मा, अनुज सिंह, राजू शर्मा, संजीव शर्मा संजीव विश्वकर्मा, रफत हुसैन, संतोष यादव, नियाज अहमद अंसारी, चंद्रभूषण पांडेय, मनोज वर्मा, सुमेर चौहान, तेज नारायण सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमेरिका चौहान, हरिंदर यादव, सत्यप्रकाश कौशल, विजय कुमार, लालचंद प्रसाद, आफताब आलम अंसारी, रामहरख राम, श्याम सुंदर यादव, रोहित सिंह, अवधेश यादव,रामदरश यादव हरिशंकर यादव, राधेश्याम, शैलेंद्र कुमार, सादिक, कमल कांत, चंद्रभान गौंड, लालसा यादव, सुमन यादव सरोज,पूजा ओझा, अंचल पाल, रामकेश यादव, सुनील सिंह आदि सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।


      कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन सिंह यादव एवं संचालन जिला सहसंयोजक रामाशीष यादव ने किया। अंत में नवनियुक्त सह संयोजक संजीव रंजन की माता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Post a Comment

0 Comments