Ticker

6/recent/ticker-posts

अचानक सरयू के जलस्तर में बढ़ोतरी से पीपा पुल से आवागमन बाधित



सरयू नदी में अचानक जल स्तर के बढ़ जाने से यूपी और बिहार के बीच चार पहिया व दोपहिया वाहनों की आवागमन बाधित 






 बलिया ।(बलिया24न्यूज़).. जनपद के सिकन्दरपुर तहसी क्षेत्र के यूपी बिहार को जोड़ने वाली खरीद दरौली घाट के मध्य सरयू नदी पर बांधे गए पीपा पुल के टूटने का खतरा बढ़ गया है। 

शनिवार व रविवार की रात्रि को नदी में अचानक 5 से 6 फीट पानी बढ़ जाने की वजह से दरौली के साइड से उत्तरी नाका क्षतिग्रस्त हो चुका है कभी भी दुर्घटना हो सकता है। 


वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी नाका नदी के बढ़ते लेबल से ऊपर की तरफ खड़ा हो चुका है, जिसमें दो चक्का व चार चक्का गाड़ियों की आवाजाही बन्द करा दी गई है परन्तु कुछ मनबढ़ किस्म के लोग दबंगई के बल पर जबरन आवाजाही कर रहे हैं जिससे कभी भी नदी में गाड़ियों के गिरने का खतरा बढ़ गया है। 

बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए, ठेकेदार द्वारा रखे गए कर्मचारी ने दो चक्का और चार चक्का वाहनों को पीपा पुल पर जाने से मना कर दिया है लेकिन कुछ लोग वहां पर मौजूद कर्मचारी की बात नहीं मान कर अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं। 

वहीं दूसरी तरफ खरीद के साइड से बांधा गया  दक्षिणी नाका भी पूरी तरह से खराब हो चुका है और कभी भी नाका टूटकर नदी के पानी में गिर सकता है वही ड्यूटी कर रहे कर्मचारी नें समस्याओं के बारे में पूछे जाने पर बताया कि अगर ऐसे ही पानी का लेवल बढ़ता रहा तो पीपा पुल को खोलने का जो समय है उससे पहले ही खोल दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments