बैरिया(बलिया)। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश एवं स्थानीय प्रशासन के निर्देश के बावजूद वषों से ग्रामपंचायत के गड्ढे पर कब्जा जमाये अतिक्रमण कारीयो के अवैध कब्जे वाले जमीन पर रविवार को तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया गया।और अतिक्रमण हटाया गया।अतिक्रम हटाने के दौरान बुल्डोजर से पक्के निर्माण व शौचालय को हटाया गया।लगभग दो घंटे तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद गांव से गुजरने वाली मुख्य सड़क चौड़ी दिखाई देने लगी। वहीं अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया।क्षेत्र के ग्रामपंचायत चकगिरधर(तिवारी के मिल्की गांव के पूर्व प्रधान सहित दस लोगों द्वारा ग्रामपंचायत के गड्ढे पर वर्षों से कब्जा जमाया गया था और उस पर स्थाई निर्माण भी करा दिया गया था। स्थानीय प्रशासन के निर्देश के बावजूद उस गड्ढे को अतिक्रमण करने वाले लोगों द्वारा मुक्त न करने के बाद गांव के ही रत्न तिवारी माननीय उच्च न्यायालय में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पीआईएल दाखिल किया।जिससे माननीय उच्च न्यायालय ने वर्ष 2021 में उच्च न्यायालय ने आदेश दिया की ग्रामपंचायत के उक्त गड्ढे को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। बावजूद इसके अतिक्रमण करने वालों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर स्वमं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। प्रशासन द्वारा दिए गए समयावधि बीत जाने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो स्थानीय प्रशासन दल बल के साथ बुल्डोजर लेकर मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण को हटाया।इस दौरान तहसीलदार बैरिया संजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र, एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह, थानाध्यक्ष दोकटी रोहन राकेश सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहीं।
नहीं रूकेंगे बुल्डोजर के पहिए बैरिया क्षेत्र में ।
तहसील के मुख्य बाजार बैरिया ,रानीगंज व मधुबनी अवैध अतिक्रमण से कराह रहा है। हौसला बुलंद अतिक्रमणकारियों द्वारा बाजार के मुख्य सड़क की पटरियों के साथ ही दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। लेकिन अब ऐसे अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं है।स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमर कस लिया है।रविवार को चकगिरधर में अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि अब बुल्डोजर का पहिया रूकने वाला नहीं है। रानीगंज बाजार में मुख्य सड़क के दोनों तरफ पटरी पर दुकानदारों द्वारा कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा कि दुकानदार स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
शकील खान |
0 Comments