Ticker

6/recent/ticker-posts

ओआरएस का घोल है वरदान: डॉ सिद्धार्थ मणि दूबे

 


रिपोर्ट- मु० सरफराज


उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा जिला महिला चिकित्सालय पर आज  डॉ०  सिद्धार्थ मणि दुबे बताते हैं कि बढ़ती गर्मी के इस मौसम में बच्चों के लिए ओ आर एस का घोल वरदान से कम नहीं है।



 बढ़ते तापमान से बच्चे अक्सर उल्टी और दस्त से जूझते हुए निर्जलीकरण में चले जाते हैं। ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए अभिभावकों को ओ आर एस के घोल को सही तरीके से बनाना एवं समुचित मात्रा में देना अवश्य आना चाहिए। अभिभावक इस बात का ध्यान दें कि ओ आर एस के घोल को शुद्ध पेयजल में और समुचित मात्रा (जितना पैकेट पर अंकित हो) के जल में ही घोलकर बनाएं एवं बीमार बच्चे को निरंतर अवधि पर पिलाते रहे । 


ओ आर एस का पैकेट सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क वितरित किया जाता हैं। आइए सुनते हैं डॉक्टर सिद्धार्थ मणि दुबे की जुबान क्या कह रहे हैं।।

Post a Comment

0 Comments