Ticker

6/recent/ticker-posts

पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर खुद को किया मौत के हवाले



रसड़ा, बलिया। 

(नेहता अख्तर)

कोतवाली क्षेत्र के सरायभारती में शनिवार को सुबह 60 वर्षीय अधेड़ महिला ने कमरे में पंखे की हुक में कपडे़ के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि गांव निवासी मुन्नीलाल ठेले पर सब्जी बेचने का रोजगार करता है । 

वह सुबह में घर से सब्जी बेचने के लिए जाने की तैयारी कर रहा था।  इस दौरान उसकी पत्नी गीता देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आसपास के लोगों के अनुसार दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। तकरार के बाद मुन्नीलाल जैसे ही घर से बाहर निकला। उसकी पत्नी गीतां कमरे में अंदर गयी और दरवाजा बंद कर लिया। 

पति मुन्नीलाल कुछ देर बाद बाहर से घर में अंदर आया तो देखा कि पत्नी कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर ली है। कई बार आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो मुन्नीलाल दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो पत्नी फांसी से लटकती मिली।

 डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से सरायभारती गाँव में शोक की लहर दौड़ गई।

Post a Comment

0 Comments