Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली विभाग की लापरवाही,हाईटेंशन विद्युतप्रवाह के जद में आकर दो खच्चरों की गई जान

 






सिकन्दरपुर, बलिया।


(आशुतोष कुमार मिश्रा).तहसील क्षेत्र के हरना टार दयालपुर गांव बुधवार की दोपहर को गांव निवासी गुलाब कनौजिया के दो खच्चड़ों की ग्यारह हजार विधुत प्रवाहित हाई टेन्सन तार के जद में आनें से झुलस कर मौत हो गयी। घटना के समय बाल-बाल बचे लोग।



 स्थानीय लोगो के अनुसार माल्दा पावर हाउस से होकर हर्नाटर गांव में ग्यारह हजार का तार गुजरता है जो इतना नीच लटका हुआ है कि ।


वहां से गुजरने वाले लोगों को भी जान का खतरा बना हुआ है।


तार इतना नीचे है कि लोगों के हाथ के सम्पर्क में आ जा रहा है। 


इस बाबत ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग को कंप्लेन किया गया पर अभितक, कोई कार्यवाही नही हुई।


वहीं  ग्राम प्रधान राजेश राय उर्फ़ टुनटुन राय नें बताया है कि, बिजली विभाग की लापरवाही ही है जो पांच फुट ऊपर से हाई बोल्टेज की सप्लाई जा रही है अब लोगों की जान पर खतरा बना पड़ा है परंतु विभाग द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई करवाई नहीं की जा रही है।




ग्राम प्रधान ने बताया कि इस संबंध में मैंने खुद 23जनवरी को अपने लेटर पैड पर जे ई माल्दा को पत्रक दे कर इसे जल्द से जल्द ठीक करने की अपील की थी जिससे की कोई हादसा न हो पर जेई ने लापरवाही की,जिससे आज दो खच्चड़ मौके पर मर गए जिनकी कीमत लगभग एक लाख रूपये बतायी जा रही है।

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हल्दी फिटर के लाइन मैन झारखंडे यादव को बंधक बना लिया, काफी समझाने बुझाने व आश्वासन मिलने पर उक्त विद्युतकर्मी को ग्रामीणों नें छोड़ा।


वहीं लाइनमैन के कहेनुसार सामान मिल जायेगा तो कल से काम शुरू कर दुगा।


वहीं इस घटना से ग्रामीणों में काफी सारा रोष ब्याप्त है

Post a Comment

0 Comments