(आर के श्रीवास्तव)
सिकन्दरपुर, बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सिकन्दरपुर नगर पंचायत को भी जाम से मुक्ति मिलने के आसार बढ़ गए हैं।
अब देखना यह होगा कि नगर प्रशासन व उसके अधिकारियों पर उक्त आदेश का क्या असर होता है।और वह अवैध वाहन स्टैंडों को उचित स्थानों पर कैसे विस्थापित करते हैं।
प्रशासन दूसरी जगह स्टैंड बना कर लोगों को कितना राहत पहुंचाने का काम करती है या मुख्यमंत्री के आदेशों का अवहेलना किया जाता है।
विदित हो की नगर के जल्पा चौक से लेकर पुलिस पिकेट से आगे बलिया रोड पर बैंकों के सामने जबरदस्ती गाड़ी वाले अपनी सवारी गाड़ी लगाकर जाम को बढ़ावा देते हैं जबकि जलपा चौक पर बिना वजह जबरदस्ती लोग अपनी गाड़ियों को खड़ा कर खरीदारी करते हैं या इधर-उधर घूमते हैं इससे आए दिन जाम लगना स्वभाविक है।
अब उक्त आदेश के क्रम में देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन किस तरह अमल करवाता है।
0 Comments