Ticker

6/recent/ticker-posts

सेनानी के नाम पर बीडीओ ने किया अमृत सरोवर के सुंदरीकरण हेतु भूमिपूजन




चिलकहर (बलिया) भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2021 से वर्ष 2023 तक देश प्रदेश के कोने कोने में मनाये जाने वाले "स्वतंत्रता अमृत महोत्सव'' के उपलक्ष्य में गोपालपुर के उत्तर तरफ बलुआ पोखरा का स्वतंत्रता सेनानी स्व, विश्व नाथ चौबे के नाम पर अमृत सरोवर का भूमि पूजन श्री मती मधु छंदा सिंह बीडीओ चिलकहर द्वारा बुधवार को सायम किया गया।


  आजादी के अमृत महोत्सव''के तहत गांवों में जल संरक्षण एवं जनता के सुविधा को ध्यान में रख कर अमृत सरोवर का निर्माण शासन के निर्देश पर शुरू कराया जा रहा है।इस सरोवर का निर्माण मनरेगा वित्त आयोग एवं अन्य विभाग के मदो से कराया जायेगा जिसमें सरोवर के चारों तरफ चबुतरा शादी विवाह के लिए हाल सामूदायिक भवन शौचालय साफ पानी की व्यवस्था होगी जिस पर सरकार द्वारा लगभग 50 लाख रूपया खर्च किया जायेगा। विगत वर्ष मई 2021 मे इस पोखरे के मिट्टी खुदाई का कार्य क्षेत्रीय विधायक उमा शंकर सिंह द्वारा कराया गया था। 


भूमि पूजन समारोह में मधुछंदा सिंह बीडीओ चिलकहर, रवीन्द्र नाथ पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी कृषि, ग्राम प्रधान श्री मती सुमन पाण्डेय, विन्देश्वरी पाण्डेय सोनू, रजनीश चौबे मण्डल अध्यक्ष भाजपा चिलकहर, नन्दलाल रोजगार सेवक एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments