Ticker

6/recent/ticker-posts

इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बाबासाहेब डॉo भीम राव अंबेडकर की जयंती



सिकन्दरपुर,बलिया -प्रदेश स्तरीय शिक्षा प्रदान करने वाला इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर सिकंदरपुर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

(सनोज कुमार)

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने डॉक्टर अंबेडकर को एक न्यायविद, अर्थशास्त्री एवं गरीब ,कमजोर का उत्थान करने वाला नेता बताया। जिन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में कार्य किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने भारतीय संविधान के निर्माण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महत्व पर प्रकाश डाला एवं उनको एक महान कानूनविद बताया। 


जिनको विश्व का सबसे बड़ा सबसे बड़ा संविधान बनाने का गौरव प्राप्त हुआ।


इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, श्री शत्रुघ्न जयसवाल, अरविंद शर्मा, प्रज्वल राय,योगेश तिवारी,गौरव यादव, आदित्य कुमार, रविंद्र तिवारी, तन मन राय, अंजना राय, प्रिया पांडे आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments