बिल्थरारोड (बलिया)ः सीयर शिक्षा क्षेत्र के अधिकांश राजकीय स्कूलों पर छात्र ही गुरु जी का इंतजार करते है। स्कूल खुलने का समय सुबह साढ़े सात बजे का है लेकिन गुरुजी स्वयं आठ बजे तक नदारद रहते है और स्कूल के गेट पर ताला लटका रहता है। कुर्हा गांव के अंग्रेजी माध्यम कंपोजिट स्कूल पर गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा रहा। सुबह आठ बजकर दस मिनट तक यहां स्कूल गेट पर ताला लटका रहा और छात्र स्कूल गेट पर बैग टांग बाहर टहलते रहे। जबकि स्कूल का शिक्षण समय सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 12 बजे तक का है। बावजूद स्कूलों पर शिक्षकों की लापरवाही जारी है। राजकीय स्कूलो की दुर्दशा की यह महज बानगी भर है। यहां अधिकांश राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों का यही हाल है। वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही का आलम यह है कि वे स्वयं अपने कार्यक्षेत्र में निर्धारित समय पर मौजूद नहीं रह पाते। हालांकि गुरुवार को वे छुट्टी पर बताएं जा रहे है। स्वयं एसडीआई सुनील चैबे ने मोबाइल पर बताया कि बेरुआरबारी के एसडीआई लोकेश मिश्र चार्ज पर होंगे। लेकिन यहां उनका कोई पता नहीं रहा।
0 Comments