सुखपुरा (बलिया) : (केपी चमन).गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई,बलिया के बीएड प्रशिक्षुओं के पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण का वनोंपसेवन कार्यक्रम शनिवार को महाविद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआlकार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलानुशासक अरविंद नेत्र पांडेय ने कहा कि स्काउट हमें देश के प्रति सजग नागरिक बनाता हैl
विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड बलिया के जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है l स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण हमें अनुशासित रहने का पाठ पढ़ाता है l इस अवसर पर उपस्थित उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड परिषद के जिला कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह ने छात्राओं के कार्यों की प्रशंसा की तथा बताया कि स्काउट के प्रशिक्षण से हम किसी भी आपातकाल से सहजता से निपटने की कला सीखते हैं l
स्वयं के प्रति अनुशासन से कर्तव्य बोध होता है और तब जाकर हम एक जिम्मेदार नागरिक बनते हैं l इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने छात्राओं द्वारा निर्मित अस्थाई टेंट तथा प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए विभिन्न कलाओं का निरीक्षण तथा अवलोकन किया साथ ही जरूरी सुझाव भी दिए l जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती सरिता ने उपस्थित जनों को बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं ने आपदा प्रबंधन, फर्स्ट एड,योग,पर्यावरणीय संतुलन, राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका इत्यादि विषयों पर जानकारी प्राप्त की है l निरीक्षण के बाद आयोजित गोष्ठी में छात्राओं को सम्मानित किया गया l मदर टेरेसा टीम को प्रथम स्थान, मीराबाई टीम तथा सरोजिनी नायडू टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास में ऐसे कार्यक्रमों की महती भूमिका है lधनंजय राय, रामजन्म राम,निवेदिता पाठक,डॉक्टर संध्या सिंह,नेहा पांडेय,विनय कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे l संचालन छात्राएं प्रांजली तथा अनकृति दुबे ने संयुक्त रूप से किया l
1-स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थियों के अस्थाई शिविरों का निरीक्षण करते चीफ प्रॉक्टर अरविंद नेत्र पांडेय व अन्य
2-प्रशिक्षण में शामिल छात्राएं अतिथियों का स्वागत करते हुए।
0 Comments