Ticker

6/recent/ticker-posts



( महेश कुमार )


सहतवार (बलिया) सहतवार स्थित पलट ब्रम्ह बाबा का वार्षिक पूजन वैदिक मंत्रोचार की बीच विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात दो गोला चईता के आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिक पूजन के दौरान नगर रेवती,नगर सहतवार सहित विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु भक्त गण मौजूद रहे। 


सांस्कृतिक कार्यक्रम दो गोला चईता का का शुभारम्भ प्रख्यात गायक कमलेश देहाती ने "पलट बाबा होख ना सहईया ए रामा" के साथ किया। तत्पश्चात बिहार से पधारे भोला भण्डारी ने अपने गीतों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इससे पूर्व महन्त आचार्य मदूसूदनाचार्य के वैदिक मंत्रोचार के बीच मुख्य यजमान तथा कार्यक्रम आयोजक दहारी पाण्डेय ने पलट बाबा का विधिवत पूजन-अर्चन किया।


आयोजक दहारी पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बाबा के दरबार में विधि विधान से पूजन-अर्चन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।बाबा की कृपा से यह क्रम आगे भी चलता रहेगा।


इस मौके पर मुख्य रूप से महेश कुमार,सुरेन्द्र सिंह,जयराम ओझा,दातात्रेय पाण्डेय,अरूण पाण्डेय"लोहिया",सोनू पाण्डेय,दिनेश पाण्डेय,सुधीर सिंह,ललूल मिश्र, त्रिभुवन सिंह,रितेश जी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments