बेरुआरबारी(बलिया)
केपी चमन
छात्र छात्राओं के तकनीकी शिक्षा के सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन वितरण के अंतर्गत आज दिनांक: 16-04-2022 को गांधी महाविद्यालय मिड्ढा - बेरुआरबारी बलिया में बी0 ए0 भाग तीन के छात्र - छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 राम गणेश उपाध्याय, अवकाश प्राप्त असोसिएट प्रोफेसर कृषि अर्थशास्त्र विभाग, श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज, बलिया रहें।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्पार्चन व उनके सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ।
तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वं दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।अपने उद्वोधन में मुख्य अतिथि डॉ0राम गणेश उपाध्याय ने कहा कि स्मार्टफोन आधुनिक तकनीक और शिक्षा का सशक्त माध्यम बन गया है जिसके माध्यम से घर बैठे एक से बढ़कर एक ज्ञान की प्राप्ति की जा सकती है।आगे उन्होंने कहा कि आज का समय डिजिटल युग का है, जिसमें स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्रायें इंटरनेट का उपयोग करके ज्ञान प्राप्त कर सकती हैं और वे कठोर परिश्रम करके अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है।प्रबंधक श्रीराम शुक्ल ने छात्रों से स्मार्टफोन के सदुपयोग की बात कही और बताया कि आप इसका उपयोग अधिक से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में करें।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ओम प्रकाश पाण्डेय ने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर स्मार्ट बनने और बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के प्रति प्रेरित किया तथा अभ्यागत अतिथि गण के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ0 अभिषेक सिंह, डॉ0मीरा पाण्डेय ,श्री पवन कुमार पाण्डेय, श्री मुलायम सिंह यादव, श्री परशुराम प्रसाद, पूजा सिंह, श्री रितेश सिंह, श्री पीयूष शुक्ल तथा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे जिनकी भूमिका बहुत ही सराहनीय रहीं।कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य डॉ0 रविभूषण मिश्र व सह संचालन श्री अजय कुमार शुक्ल ने किया।
स्मार्ट फोन वितरीत करते महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीराम शुक्ल।
0 Comments