Ticker

6/recent/ticker-posts

दबंगों ने कोटेदार को पीटा



रिपोर्ट- संजय राय

वाराणसी - पीड़िता ने कमिश्नरेट से लगाई न्याय की गुहार  लगाते हुए शिवपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा लोहान, निवासी संकटा प्रसाद के नाम से सरकारी गल्ले की दुकान का कोटा एलॉटमेंट हुआ था।

 इसके पूर्व 35 वर्षों से अजय उपाध्याय गिरजा शंकर उपाध्याय सभी लोग मिलकर चला रहे रहे अच्छी पकड़ होने से दबदबा बना रहता था क्षेत्रीय ग्रामीणों को आए दिन राशन से वंचित होना पड़ता था।

जानकारी के अनुसार राशन घपला में पकड़े जाने पर जांच के दौरान अनुसूचित जाति के नाम नोटिस आने के बाद करीब डेढ़ लाख जुर्माना भरने के बाद उक्त कोटे को मार्च में ही संकट्ठा प्रसाद के नाम सें एलॉटमेंट कर दिया गया संकटा प्रसाद रामनवमी के दिन पूजा सामग्री लेकर घर लौटते समय रास्ते में रोककर अभिजीत कुमार उर्फ सौरभ अजीत उपाध्याय प्रदीप तिवारी दिलीप जायसवाल दो अज्ञात उपरोक्त लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हमारे ऊपर टूट पड़े चाकू एवं राड, से मारपीट कर, गंभीर रूप से घायल कर दिया उक्त मामले में कार्यवाही न होने पर कमिश्नरेट के यहां लगाई न्याय की गुहार मिला आश्वासन।

Post a Comment

0 Comments