Ticker

6/recent/ticker-posts

अधीक्षक से एम्बुलेंस चालक नें की अभद्रता दी धमकी



हल्दी बलिया। (सन्तोष तिवारी).सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी  अधीक्षक के साथ गुरुवार को  सुबह में 108 व 102 एम्बुलेंस के चालकों द्वारा अभद्रता करते हुए धमकी  दिया गया। अधीक्षक डॉ मुकर्रम ने इसकी लिखित सूचना  हल्दी थाने में  दिया।

दी गई तहरीर के अनुसार गुरुवार कि सुबह करीब 9.30 बजे एम्बुलेसं  चालक सतीश, हरीश तथा हरविजय पांडेय ने अधीक्षक कार्यालय में आकर गाली गलौज तथा अभद्रता करने लगे। हल्ला सुनकर अस्पताल के स्टाफ द्वारा बीच बचाव किया गया।

 
इसी बीच चालक सतीश ने अधीक्षक को धमकी देते हुए कहा कि अब इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

 बताते चलें कि उक्त मामला चिकित्सक आवास खाली कराने को लेकर हुआ जबकि बहुत दिनों से 108 व 102 के चालक स्टाफ द्वारा  कब्जा कर उसमें अपना डेरा जमा लिया था। 

चिकित्सकों के आने के बाद अधीक्षक डॉ मुकर्रम ने इन लोगों से आवास खाली करने को कहा बस इसी बात को लेकर चालक चिकित्सक के साथ भीड़ गए।

Post a Comment

0 Comments