Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, बाल बाल बचे लोग




सिकन्दरपुर, बलिया।


अज्ञात कारणों से लगी आग में रिहायसी झोपड़ी जलकर राख,लोगों की ततपरता से आग पर पाया गया काबू बाल बाल बचे लोग।

नगर के मोहल्ला रहीलापाली में मंगलवार की रात्रि को 11 बजे सुभाष गोंड़ के घर के आगे खड़ी रिहाइशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई,देखते ही देखते आग नें विकराल रूप धारण कर लिया,जिससे सुभाष के घर मे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गई।

आनन फानन में इकट्ठा हुए पड़ोसियों नें मिलकर युद्ध स्तर पर आग पर किसी तरह काबू पाया। लोगों के अथक प्रयास से , घटना में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए।


स्थानीय लोगों नें बताया कि इस अगलगी से दूसरे घरों को भी खतरा उत्पन्न हो गया था, हालांकि जब अगलगी की घटना हुई तो उस समय उक्त झोपड़ी में कोई मौजूद नहीं था, लोगों ने मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर आग को काबू किया। घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।आग लगने के कारण वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति भले ही रही।


@सनोज कुमार

Post a Comment

0 Comments