Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने के नियत से पत्रकारों को भेजा गया जेल-रामगोविंद




रिपोर्ट-:-- मु० सरफराज


पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सरकार के इशारे पर चौथे स्तंभ को कमजोर करने की नियत से निर्दोष पत्रकार को भेजा गया जेल 


 खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है:-

 
जहाँ पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 

4 अप्रैल से लगातार जिले के पत्रकार आंदोलनरत हैं।

क्रमिक अनशन के दौरान शुक्रवार को पत्रकारों के पक्ष में सपा के कद्दावर नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सहित तमाम सपाई नेताओं ने समर्थन किया।

राम गोविंद चौधरी नें  कहा कि इस आंदोलन में समाजवादी पार्टी आपके साथ है, लोकतंत्र के चार स्तम्भ माने गए हैं, कार्यपालिका, विधायिका ,न्यायपालिका,पत्रकारिता, इसमें सबसे महत्वपूर्ण रोल पत्रकारिता का है।


 क्यों कि कार्यपालिका ,विधायिका ,न्यायपालिका को पत्रकारिता जगाती है, जनता,व समाज के सामने लाती है।


श्री चौधरी ने कहा कि सरकार की कमियों को उजागर करती हो और अच्छे कामों को सराहना करती हो, ऐसे पत्रकारों को अकारण जेल भेजना,अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता को कुचलना है।


Byte - राम गोविंद चौधरी - पूर्व नेता प्रतिपक्ष ।


Post a Comment

0 Comments