Ticker

6/recent/ticker-posts

ज़मज़म इंटर प्राइजेज के तत्वावधान में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन









सिकन्दरपुर, बलिया।
आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नम्बर (3) में ज़मज़म इंटर प्राइजेज की तरफ से मंगलवार की शाम को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों की संख्या में रोजेदार लोगों नें एक साथ खजूर से रोजा खोला ततपश्चात मगरिब की नमाज के बाद मुल्क की तरक्की और शांति के लिए दुआ कराई गई।



उक्त अवसर पर ज़मज़म इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर इंजीनियर जुल्फेकार उर्फ तनवीर अहमद नें बताया कि रमजान के अवसर पर हमारे ज़मज़म इंटर प्राइजेज की ओर से जुनेद खान,व दिलशाद खान तथा फिरोज खान के नेतृत्व में आज रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, इफ्तार पार्टी से आपसी भाईचारा बढ़ता है।


आपको बता दें कि इंजीनियर जुल्फेकार अहमद नगर के वार्ड नम्बर (3) से सभासद पद के प्रत्यासी भी हैं।

Post a Comment

0 Comments