_____________________________
रिपोर्ट :- नेहाल अख्तर
रसड़ा बलिया
बलिया जिले के सांवरा गांव में राम जन्म आरती शिक्षण सेवा ट्रस्ट की ओर से बृहस्पतिवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 जयंती मनाई गई जयंती के उपलक्ष में छोटे बच्चों में कॉपी किताब एवं कलम वितरित किया गया और साथ ही साथ रामजन्म आरती शिक्षा सेवा ट्रस्ट का शुभारंभ भी किया गया ट्रस्टी प्रबंधक विजयकान्त प्रसाद गोंड ने कहा कि युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार जागृत किए जायेगा और साथ ही साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर भी संस्था कार्य करेगी?
मुख्य रूप से सतीश चन्द, सुनील कुमार अख्तर मृत्यु जान नौशाद आदि लोग उपस्थित रहे
0 Comments