अधिवक्ता प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई
रिपोर्ट, नेहाल अख्तर
रसड़ा बलिया
बलिया 24 न्यूज
रसड़ा (बलिया) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ग्राम पंचायत रसड़ा बाहरी के हीता का पुरा गांव निवासी अधिवक्ता द्वारिका सिंह को अधिवक्ता प्रकोष्ठ का पूर्वांचल अध्यक्ष नियुक्त किया है । जिसकी घोषणा लखनऊ में सोमवार को आयोजित पार्टी की प्रांतीय बैठक में करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा । नवनियुक्त पूर्वांचल अध्यक्ष अधिवक्ता द्वारिका सिंह का मंगलवार को दोपहर में दो बजे रसड़ा तहसील के बार भवन में अधिवक्ताओं समेत अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी तथा माला पहनाकर स्वागत भी किया ।
बता दें कि अधिवक्ता द्वारिका सिंह सुभासपा के सबसे पहले विधानसभा के कानूनी सलाहकार रहे हैं । इसके बाद अधिवक्ता प्रकोष्ठ का बलिया जिलाध्यक्ष के अलावा कई बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं । अधिवक्ता सिंह रसड़ा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं । उन्होंने पार्टी द्वारा दी गई बड़ी जिम्मेदारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हर समय गांव गरीब और पूर्वांचल के विकास को तरजीह दिया । हम उस परम्परा को वकालत के माध्यम से भी पूरा करने का प्रयास करूंगा । कहा कि उन्हें जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है , उसे वह ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए पार्टी को नया मुकाम देने का प्रयास करेंगे ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुरू से गरीब चाहे दलित , पिछड़ा हो या सवर्ण सभी को सर्वेक्षण के बाद आरक्षण देने की बात करते रहे हैं । यही वजह है कि वास्तविक तरक्की और विकास के लिए सभी जाति धर्म का जुड़ाव पार्टी से हो रहा है । उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति है कि सभी को बराबरी सम्मान व लाभ मिले ।
इस दौरान अधिवक्ता गोरखनाथ तिवारी , रामजी सिंह , देवेंद्र सिंह , कृष्ण कांत तिवारी , राणा प्रताप सिंह , अजय सिंह , संजय सिन्हा , जितेंद्र कुमार कन्नौजिया , रमेंद्र प्रताप सिंह , कौशल कुमार सिंह , लल्लन यादव , बनारसी प्रसाद , अनुग्रह नारायण सिंह , रायबहादुर सिंह ने स्वागत कर बधाई दी है ।
0 Comments