सुखपुरा (बलिया) : प्रदेश में खेल के मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने के अभियान के तहत शनिवार को कस्बे में स्थित खेल के मैदान का स्थलीय निरीक्षण तहसीलदार बांसडीह प्रवीण सिंह ने किया।
उन्होंने कुछ लोगों द्वारा खेल के मैदान के कुछ हिस्से को अतिक्रमित किए जाने का संज्ञान लिया और उन्हें अन्यत्र जमीन उपलब्ध कराकर बसाये जाने का आश्वासन भी दिया।इस संदर्भ में उन्होंने ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान को आवश्यक निर्देश दिया।4 बीघा 7 कट्ठा जमीन खेल के मैदान के नाम से है जिसमें लगभग 7 कट्ठा जमीन पत्थलकटों के कब्जे में है।
इस मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की मांग वर्षों से की जा रही थी।इस बीच मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी योजना, जिसमें खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश जारी है,के क्रम इस मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराने का प्रयास ग्राम प्रधान सुखपुरा द्वारा किया जा रहा है।
इसी क्रम में तहसीलदार ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।पत्थलकटों के मुखिया शंकर को भी उन्होंने आश्वस्त किया कि पंचायत की तरफ से आप सबको आवास के साथ जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी।आवास के साथ जमीन उपलब्ध होने के बाद ही आप लोगों को यहां से शिफ्ट किया जाएगा।आप लोगों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी।स्मरण रहे कि इसी खेल मैदान को संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है और पंचायत द्वारा इधर निर्माण भी शुरू किया गया है।कानूनगो विश्राम यादव,लेखपाल कुबेर यादव,ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान, उमेश सिंह,राजेश सिंह,आकाश सिंह, सद्दाम हुसैन,प्रशांत सिंह आदि मौजूद रहे।
तहसीलदार बांसडीह प्रवीण सिंह ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान व शंकर को निरीक्षण के क्रम में आवश्यक निर्देश देते हुए।
रिपोर्ट:- केपी चमन
0 Comments