Ticker

6/recent/ticker-posts

इस विद्यापीठ की छात्रा बनी एक दिन की चेयरमैन


एक दिन के लिए चेयरमैन बनी बालाजी यशोदा कुंवर अर्जुन विद्यापीठ की छात्रा!





रिपोर्ट, नेहाल अख्तर

रसड़ा बलिया

बलिया 24 न्यूज


नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु सारस्वत यात्रा के चतुर्थ पड़ाव पर आज छात्र छात्राओं को इंटर्नशिप शिक्षा में स्थानीय निकाय आदर्श नगरपालिका परिषद रसड़ा से सम्बंधित कार्य पद्धति जानकारी हेतु नगरपालिका परिषद पर गये जहां विद्यालय की छात्रा साइना जास्मीन को नगरपालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सोनी जी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु मिश्रा व शिक्षक संघ अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह जी के उपस्थिति में एक दिन का चेयरमैन बनाया साथ ही बच्चों को नगरपालिका से सम्बंधित कार्य पद्धति की जानकारी प्रदान की तत्पश्चात सभी छात्र छात्राओं ने नगरपालिका कार्यालय का भ्रमण कर मिटिंग हाल अभिलेखागार तथा काउंटर वर्क के बारे में जानकारी प्राप्त किया ।

इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारी गण बबन जी सुधीर जी हसन जी गौरव जी आदि का बेहतरीन सहयोग प्राप्त हुआ ।

Post a Comment

0 Comments