Ticker

6/recent/ticker-posts

अगलगी के शिकार किसानों व मजदूरों को चिन्हित कर उपलब्ध कराया जाएगा मुआवजा



सिकन्दरपुर, बलिया।

 बलिया स्थानीय तहसील क्षेत्र के इस भीषण गर्मी में हुई आग लगी में तहसील के 128 किसानों को सरकार द्वारा राहत सुविधा प्रदान की जाएगी ,उक्त सम्बन्ध में बुधवार को तहसील प्रशासन द्वारा साशन को पत्र भेजकर किसानों को राहत उपलब्ध कराने की मांग की गई है। 

ज्ञात हो कि तहसील क्षेत्र के 8 गांव के 128 किसानों का 67  एकड़ जमीन आग लगी का शिकार हो चुका है इस अगलगी में खेत में खड़ी फसल जलकर बर्बाद हो गई थी। तहसील क्षेत्र के  विषहर गांव के 14 किसान, सोनाडीह के 2 किसान,खड़सरा के 50 किसान, पूर के 40 किसान, मऊली कनासपुर के 2 किसान,भांटी के 20 किसानों की खड़ी फसल जलकर बर्बाद हो गई थी । लेखपाल द्वारा मिली आख्या के आधार पर कुल 67 एकड़ जली फसल के राहत पहुँचमे हेतु शासन को पत्र लिखा गया है ।


वर्जन SDM सिकन्दरपुर-

इस संबंध में उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर प्रशांत कुमार नायक ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अगलगी के शिकार किसानों व मजदूरों को चिन्हित कराकर उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मुआवजा तत्काल वितरित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments