सिकन्दरपुर--
तहसील क्षेत्र अंतर्गत गढ़मलपुर स्थित श्रीनाथ इंटर कॉलेज प्रांगण में गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों ने प्रबंध समिति के अध्यक्ष परशुराम पांडेय के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
विद्यालय के प्रबंधक राजेश पांडेय ने कहा कि क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लिए आजीवन प्रयासरत रहे परशुराम पांडेय की कमी सदैव खलेगी। विद्यालय को लेकर हमेशा संजीदा रहने वाले ऐसे व्यक्तित्व का जाना एक न सिर्फ विद्यालय बल्कि समाज व क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। अपने मिलनसार शख्सियत और समर्पण के लिए विख्यात रहे परशुराम पांडेय विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था में सुधार व बेहतर अनुशासन के लिए सदैव सोंचते रहे। इस दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले भी उनके द्वारा लिए गए। यही नही प्रतियोगिता के इस युग में भी प्राचीन और अर्वाचीन शैक्षिक विधियों को पुट देने की वकालत करने वाले ने अपने संघर्ष से कई मिथक भी तोड़े हैं। उनके परिश्रम और समर्पण का ही नतीजा है कि विद्यालय क्षेत्र ही नही अपितु जिले में अपना विशेष स्थान हासिल कर पाया है।
प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने उनके कृतित्व को याद करते हुए कहा कि विद्यालय के उत्तम शैक्षणिक माहौल को बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। विद्यालय के बच्चों के प्रति उनकी संवेदनशीलता सदैव शिक्षक समुदाय का मार्गदर्शन करती रहेगी। इस मौके पर
लक्ष्मण सिंह, परमानंद यादव, कमलेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक और विद्यालयीय स्टाफ मौजूद रहे।
0 Comments