Ticker

6/recent/ticker-posts

3 माह बाद शुरू हुआ थाना समाधान दिवस




सुखपुरा बलिया । लगभग 3 माह बाद प्रारंभ हुए थाना समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या बहुत कम रही। पहला थाना समाधान दिवस होने के नाते कम जानकारी के चलते फरियादी अपनी फरियाद लेकर नहीं पहुंच सके। 


थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के अध्यक्षता संपन्न हुई जिसमें कुल 8 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए यह सभी जमीन संबंधी प्रार्थना पत्र फरियादियों ने दिया जिसे रजिस्टर पर चढ़ा कर संबंधित लेखपालों को आवश्यक पुलिस बल के साथ इन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने की निर्देश दिए गए। 




बाद में एसडीएम सदर जुनैद अहमद, सीओ सिटी भूषण वर्मा, तहसीलदार बांसडीह प्रवीण सिंह भी पहुंच गए। उस समय इक्का-दुक्का फरियादी मौजूद रहे इस मौके पर चौकी इंचार्ज बेरुआरबारी श्री राम यादव, राजस्व निरीक्षक अनुग्रह नारायण सिंह, विश्राम यादव, लेखपाल अनिल तिवारी ,कुबेर यादव ,विनय दुबे, विजय शंकर यादव ,रामकुमार यादव मौजूद रहे।


रिपोर्ट:- केपी चमन 

Post a Comment

0 Comments