Ticker

6/recent/ticker-posts

बेसिक शिक्षा अधिकारी नें विद्यालय में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को अंकपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया




सुखपुरा,बलिया।

(केपी चमन)

प्रा. विद्यालय सुल्तानपुर अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी मे बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नरायण सिंह ने अंक पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह में विद्यालय में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को अंकपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वह दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्र अभिभावक क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। 


समारोह को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने कहा की प्राइवेट स्कूलो से अच्छी शिक्षा शिक्षा प्राथमिक विद्यालयों में योग्य अध्यापकों द्वारा दिया जा रहा है, हम सभी अभिभावकों से अपील करते हैं कि अपने बच्चों का नामांकन सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कराएं सरकार द्वारा इन्हें निशुल्क पुस्तक, निशुल्क शिक्षा, निशुल्क ड्रेस, जूता ,मोजा स्वीटर सब कुछ दिया जा रहा है। किसी प्राइवेट स्कूल से अच्छी स्थिति में हमारे नौनिहाल बच्चे सरकारी स्कूलों में देखे जा सकते हैं।


उक्त मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने अपने कक्षाओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल और अंक पत्र देकर  पुरस्कृत किया। कक्षा  1मे-शौर्य शर्मा,  शिवानी ,.अंजली  , कक्षा 2मे काजल, नन्दनी व राधा, कक्षा 3 मे-निशू, अमन, आदित्य ,कक्षा 4मे-अमन शर्मा, .नितेश, खुशबू, कक्षा 5मे साधना, हरीश ,आकाश, को मेडल एवं अंक पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अरविन्द कुमार सिंह (प्र. अ.) प्रधान प्रतिनिधि रान्धा सिंह, अर्जुन राम,.प्रियंका यादव, अनामिका सिंह ,अर्पिता वर्मा, गरिमा सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments