Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्टफोन पाकर खूब चहके स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय के छात्र छात्रा



 
स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे   
        


सिकन्दरपुर, बलिया। (इमरान खान).

प्रदेश सरकार के मंशानुरूप क्षेत्र के श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर महथापार काजीपुर बलिया के प्रांगण में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष के 302 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।


 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर, प्रशांत कुमार नायक द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।


तत्पश्चात उन्होंने नें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप नवाचार के युग में टेक्नोलॉजी का सही और सदुपयोग करते हुए पठन-पाठन करें तो आज निश्चित ही शिक्षा सुविधाजनक और रोचक बनेगी समय  का सदुपयोग और तकनीकी से जुड़े रहना ही आप युवाओं की जरूरत है।
शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उपकरण युवाओं तक बिना किसी भेदभाव के उत्तर प्रदेश सरकार आपको निःशुल्क  प्रदान कर रही हैं।


स्मार्टफोन पाने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्मार्टफोन आज के समय में काफी आवश्यक हो गया है। स्मार्टफोन के माध्यम से हम जहां आनलाइन क्लास से जुड़ कर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे वहीं अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी करने में भी आसानी होगी।
उक्त मौके पर विद्यालय प्रबंधन के हाथों भी विद्यर्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राजेश यादव ,महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रबंधक दिनेश सिंह ,संस्थापक एसoबीoसिंह, डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ,राज कुमार मल्ल,मृत्युंजय कुमार, चित्रलेखा तिवारी ,नजरे आलम, अश्वनी कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद इत्यादि मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भोला सिंह नें , तथा संचालन बृजेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम के अंत में आदित्य प्रताप सिंह 'सोनू ' ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments