Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन में खींचातानी।



रिपोर्ट- संजय राय

 चितबड़ागांव, (बलिया) ।स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन पिछले कई वर्षों से विभिन्न तरह के विवादों से घिरती चली आ रही है। कभी चेयरमैन व सभासदों का तो कभी अधिशासी अधिकारी से तालमेल बिगड़ा रहता है जिसके कारण कस्बे वासियों के किसी भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाता और साथ-साथ विकास कार्य भी बाधित चल रहा है। 


इसके साथ साथ ही पिछले वर्षों तक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा जो चितबडागाव नगर पंचायत का कार्य भार देख रहे थे सभासदों को भड़का कर विकास कार्य को गति देने नहीं दिया।चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के मनमुटाव के कारण विभिन्न अखबारों के सरकारी विज्ञापन का लाखों रुपये वर्षों से लम्बित है।


 यही नहीं जी.एस.टी. का लाखों रुपये बर्षों से नगर पंचायत के खाते में डम्प हैं। जो जी एस टी के उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी नहीं जमा नहीं किया गया। इस बाबत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार का कहना है सरकारी विज्ञापन व जी एस टी के भुगतान चेक पर चैयरमैन केशरी नन्दन त्रिपाठी द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है।


 जबकि चैयरमैन द्वारा बताया गया कि अधिशासी अधिकारी किसी  भी कार्य में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments