(शकील खान)
बैरिया (बलिया) स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिसीझुआ में एक ऐसा भी प्राथमिक विद्यालय मौजूद हैं जहाँ एक ही कमरे में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे पढ़ते हैं वो भी जान जोखिम में डालकर ।
आपको बता दे कि प्राथमिक विद्यालय अधीसिझुआ शिक्षा क्षेत्र बैरिया में तीन अध्यापको की तैनाती है जिसमे एक शिक्षा मित्र भी है। बीच गांव मे यह बिद्यालय मौजूद हैं तीन कमरो का बना यह बिद्यालय आज अपनी बदहाली की दास्तान बयान कर रही है दो कमरे पूरी तरह से जर्जर हालत में है जिसका छत और प्लास्टर टूट टूट कर गिर रहा है ऐसे में दो कमरे बेकार होने के कारण अध्यापक एक ही कमरे में एक से पाँच तक कि कक्षाए चलाने के लिए मजबूर हैं ।
छत से टूटकर गिर रहे प्लास्टर से कभी कभी बच्चे घायल भी हो जाते है कही ऐसा न हो कि बच्चो के साथ कोई बड़ी हादसा हो जाए । अधिसिझुआ प्रधान प्रतिनिधि मनोज निषाद ने बताया कि इसके लिए मैंने कई बार प्रधानाध्यापक से कहा पर वो हमेशा कहते हैं कि ध्वस्तीकरण का आदेश पिछले छह महीने से आया है पर कोई कार्यवाही नही हुई।
ऐसी स्थिति में अगर कोई दुर्घटना घट जाए तो बच्चो के मौत की जिम्मेदारी किसकी होगी ।
0 Comments