सुखपुरा (बलिया) :
✍️केपी चमन
जिला सहकारी बैंक शाखा सुखपुरा के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे ने शुक्रवार को बैंक के सुखपुरा शाखा का औचक निरीक्षण किया।जिसमें सुबह 11.17 तक बंद रहा।चेयरमैन बैंक पर आधे घंटे तक कर्मचारियों की प्रतीक्षा करते रहे बावजूद इसके बैंक का एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं हुआ,जो बैंक खोल सके।
जबकि बैंक के खुलने का समय सुबह 9:30 पर ही है।बैंक कर्मचारियों की लापरवाही से नाराज चेयरमैन ने जिला सहकारी बैंक के सचिव महाप्रबंधक से टेलीफोन पर वार्ता कर बैंक के बंद होने का कारण जानना चाहा।उधर से कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलने पर चेयरमैन बैंक कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कहते हुए चले गए।इस बीच बैंक से लेनदेन करने वाले दर्जन भर खाताधारक बैंक बंद होने पर बैरन वापस लौट गए।इस संदर्भ में चेयरमैन विनोद शंकर दुबे ने बताया की बैंक के अधिकारियों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बैंक का यूपीएस मशीन खराब है जिसको बनवाने के लिए बैंक का एक कर्मचारी मशीन बलिया ले गया है।
इस पर उन्होंने कहा कि मशीन खराब होने पर बैंक बंद करने का कोई औचित्य नहीं है यह घोर अनियमितता, अनुशासनहीनता एवं लापरवाही है। बैंक खोल कर एक कर्मचारी को या शाखा प्रबंधक को बैंक में ही रहना चाहिए ताकि वह खाताधारकों की समस्याओं का निराकरण कर सके।कहा कि यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके जद में जो भी आयेगा उस पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
जिला सहकारी बैंक शाखा सुखपुरा का औचक निरीक्षण करते चेयरमैन विनोद शंकर दूबे,जिसमें बैंक बंद मिला।
0 Comments