Ticker

6/recent/ticker-posts

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 11अप्रैल को



सिकन्दरपुर, बलिया।

बलिया मार्ग पर HDFC बैंक के बगल में स्थित प्रेम मेडिकल एजेंसी पर 11 अप्रैल दिन सोमवार को एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

उक्त शिविर में वाराणसी के "बाल रोग विशेषज्ञ" वी. एन. मिश्रा बच्चो के सामान्य व जटिल रोगों का परामर्श देंगे व डॉ वी .के. राय जनरल फिजिशियन चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी आयुष भी निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे। शिविर में सुबह 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक मरीजों को उचित परामर्श दिया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार निशुल्क जांच किया जाएगा।

उक्त शिविर डॉक्टर प्रेम नाथ श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित की गई है। 

Post a Comment

0 Comments