Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना बांसडीहरोड पुलिस द्वारा गैरइरादतन हत्या करने वाले 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार



प्रेस नोट थाना बासंडीह रोड जनपद- बलिया

दिनांक- 19.04.2022

(सन्तोष तिवारी)

दिनांक 09.04.2022 को रात्रि करीब 10 बजे ग्राम मझौली के चौहान बस्ती में श्री सरोज चौहान सपरिवार अपने घर में तथा विपक्षी ददन चौहान आदि अपने अपने घरों में रामनवमी के उपलक्ष में माँ देवी की पूजा कर रहे थे । तभी अचानक रात्रि करीब 10.00 बजे विपक्षी ददन चौहान आदि द्वारा लाठी डण्डे से लैस होकर श्री सरोज चौहान के घर में घूस कर पूजा के दौरान ही लाठी डण्डे से मार पीट कर सरोज चौहान के परिवार के कई लोगो को गम्भीर चोटे पहुचाकर घायल कर दिया गया था । जिसमें सरोज चौहान के पिता राम देव चौहान, माता पंचरतनी देवी,भाई श्रवण चौहान के सिर व चेहरे  पर गम्भीर चोटे आई थी । आस  पडोस के लोगो व परिवार के सदस्यों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल बलिया ले जाने पर गम्भीर रुप से घायल 1. पंचरतनी देवी पत्नी रामदेव चौहान 2. श्रवण कुमार पुत्र रामदेव चौहान 3. रामदेव चौहान पुत्र श्यामरथी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में वादी श्री सरोज चौहान के लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 10.04.2022 को  मु0अ0स0 69/22 धारा 147/148/323/506/308 भादवि थाना बांसडीह रोड में पंजीकृत किया गया था । जिला अस्पताल में दौरान ईलाज दिनांक 10.04.2022 को पंचरतनी देवी की मृत्यु होने तथा विवेचना से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमें में धारा 304/452 भादवि की वृद्धि कर मुकदमा उपरोक्त में नामजद नामदज /प्रकाश में आये *अभियुक्तगण 1.अंग्राहित चौहान पुत्र स्व0 विरंजन चौहान 2. नन्द लाल चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान 3. मनजी चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान 4. सोनू चौहान पुत्र अंग्राहित चौहान 5. धनजी चौहान पुत्र अंग्राहित चौहान निवासीगण मझौली थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया* को शंकरपुर तिराहे से आज दिनांक 19.04.2022 को समय करीब 08.35 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया है । अन्य शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कई टीमें बनाकर आस पास के जनपदो व सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही है । फरार अभियुक्तों के संरक्षण दाताओं को चिन्हित किया जा रहा है जिनके विरुद्ध भी नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । गिरफ्तार अभियुक्तों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है । 

*पंजीकृत मुकदमा –*

1. मु0अ0सं0 69/22 धारा  147/148/323/506/308/304/452 भादवि थाना बांसडीह रोड, बलिया  

*गिरफ्तार अभियुक्तागण -*

1. अंग्राहित चौहान पुत्र स्व0 विरंजन चौहान निवासी मझौली थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया ।

2. नन्द लाल चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान निवासी मझौली थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया ।

3. मनजी चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान निवासी मझौली थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया ।

4. सोनू चौहान पुत्र अंग्राहित चौहान निवासी मझौली थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया ।

5. धनजी चौहान पुत्र अंग्राहित चौहान निवासी मझौली थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया । 

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह  थाना बांसडीह रोड बलिया

2. उ0नि0 रमेश चन्द्र द्विवेदी थाना बांसडीह रोड बलिया

3. का0 आशीष कुमार पाण्डेय  थाना बांसडीह रोड बलिया

4. का0 शत्रुहन कुमार थाना बांसडीह रोड बलिया  

5. का0 बलवन्त यादव थाना बांसडीह रोड बलिया

6. का0 बनारसी बाबू  थाना बांसडीह रोड बलिया

7. का0अभिजीत यादव थाना बांसडीह रोड बलिया


सोशल मीडिया सेल

   बलिया पुलिस

Post a Comment

0 Comments