बलिया उत्तर प्रदेश।।
(बलिया डेस्क).बलिया जनपद के सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत r.s.s. गुरुकुल एकेडमी कटघरा बंशीबाज़ार का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों नें किया पेश।
सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के कठघरा जमालपुर स्थित राम सूचित सिंह गुरुकुल एकेडमी का 08वां स्थापना दिवस ससमारोह पूर्वक मनाया गया, इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधन जयप्रताप सिंह गुड्डू ने ज्ञान की देवी माता सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित कर किया।
इस अवसर पर बच्चों व अध्यापक गण को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 8 वर्षो से विद्यालय में पठन पाठन का कार्य चल रहा है जो काबिले तारीफ है। क्षेत्र के बच्चों तथा खास कर बच्चियों को पढ़ाई करने के लिए घर से दूर जाना पड़ता था। इस कारण बच्चियां उच्च वर्ग की पढ़ाई नहीं कर पाती थी।
परन्तु आज सभी पढ़ाई कर व अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का विद्यालय होने से यहां के बच्चों को पठन-पाठन करने में काफी सहुलियत होती है।
ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों ने जो कार्यक्रम पेश किया वह सराहनीय है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय गुप्ता नें बताया कि विद्यालय का स्थापना दिवस हर वर्ष 4मार्च को मनाया जाता है, परन्तु शुक्रवार 4 मार्च के दिन अवकाश होने के कारण कार्यक्रम नहीं हो सका उसी के उपलक्ष्य में शनिवार को बच्चों की उपस्थिति में स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न किया गया है।
0 Comments