Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राज्यीय गो तस्कर गिरफ्तार



बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा जनपद में गोवंश की तस्करी के पूर्ण रोकथाम व तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत थानाध्यक्ष दोकटी दिनेश पाठक अपने हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास से प्राप्त सूचना पर बिहार प्रान्त ले जा रहे एक पिकप में आठ गोवंशीय पशुओं के साथ तीन अंतर्राज्यीय गो तस्कर गिरफ्तार किये गये । वह आरोपी  रवि  यादव पुत्र छट्ठू यादव निवासी सरैया थाना बड़हरा (कृष्णागढ़) जनपद भोजपुर बिहार, महेश यादव  पुत्र नन्द जी यादव निवासी पदमीनिया थाना बड़हरा (कृष्णा गढ़) जनपद भोजपुर  बिहार तथा तीसरा आरोपी रुपेश यादव  पुत्र शिव कुमार निवासी  ओझा के सेमरिया  थाना शाहपुर जनपद भोजपुर बिहार के रूप मे गिरफ्तार किये गये । शुक्रवार को लगभग 06.15 बजे कृष्णानगर ढाला के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो ने पूछ -ताछ पर बताया कि हमलोग अधिक पैसा कमाने के लिये उक्त पिकप मे गोवंशों को लाद कर तस्करी हेतु बिहार प्रान्त ले जा रहे थे । इस सम्बन्ध मे थाना दोकटी पर मु0अं0सं0 42/2022 धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष दिनेश पाठक थाना दोकटी, 

 उ0नि0 चक्रपाणि मिश्रा थाना दोकटी, 

 कां0 लवकेश पाठक थाना दोकटी,  का0 शैलेष  कुमार  थाना दोकटी, का0 अखिलेश कुमार वर्मा थाना दोकटी, का0 यशवंत कुमार थाना दोकटी, का0 अच्छेलाल थाना  दोकटी, बलिया सभी की प्रयास से गोवंशीय पशुओं के तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0 Comments