Ticker

6/recent/ticker-posts

नेताप्रतिपक्ष को इस नेता नें दी खुली चुनौती



रिपोर्ट-मोहम्मद सरफराज


पप्पू सिंह ने खुली चुनौती दी है नेताप्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को


उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा  कहा कि पिछली बार यदि मैं केतकी सिंह के साथ होता तो कोई माई का लाल केतकी सिंह को जीतने से नहीं रोक सकता ।रामगोविंद चौधरी ने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया ।अगर रामगोविंद चौधरी में हिम्मत है तो पार्टी का सिंबल छोड़ मुझसे निर्दल चुनाव लड़ के देख लें। वह मुझ से हार न गए तो मैं रजनीति छोड़ दूंगा।

 


नसीम भाई का भी जलवा रहा



 मुसलमान गद्दार नहीं हो सकता ।राष्ट्रवाद पर कमल के फूल पर बटन दबाएगा। मैं अपना पूरे परिवार का आधार कार्ड बड़े भाई पप्पू सिंह को सौंप दूंगा लेकिन अपनी ईमानदारी पर आंच नहीं आने दूंगा। कार्यक्रम को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, हाल ही में भाजपा ज्वाइन किये विभिन्न पदों पर आसीन पॉलिटेक्निक के चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह ,कंचन आनंद, रविंद्र मिश्रा ,विजय प्रकाश गुप्ता, पारसनाथ तिवारी ,सुनील सिंह साथी, नसीम भाई, नीरज मिश्रा सहित आदि लोगों ने संबोधित किया। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे, विद्यार्थी परिषद के शुभम प्रताप सिंह ,वीरेंद्र सिंह, भवानी सिंह, कंचन आनंद, सोनू गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता सभासद विनय सिंह एवं संचालन श्रीनिवास मिश्रा ने किया।आइये सुनते है इन लोगो की जुबानी किया कह रहे है।







Post a Comment

0 Comments