बलिया, उत्तर प्रदेश।।
(बलिया24न्यूज़)-
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से हैं
जहां सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत स्थानीय कस्बा के दीप लोक अस्पताल में शुक्रवार की सुबह जच्चे बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते-देखते बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और बेल्थरारोड सिकंदरपुर मार्ग को भी जाम कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खेजुरी थाना क्षेत्र के कस्मापुर गांव निवासी चंदन गुप्ता की 30 वर्षीय पत्नी खुशबू गुप्ता अपनी सास विमला देवी को शुक्रवार की सुबह पीड़ा होने की बात बताई जिस पर विमला देवी ने निजी साधन बुलाया तथा आशा बहू को भी सूचित किया सूचना पाकर आशा बहु भी पहुँच गई। खुशबू की सास विमला देवी ने आशा बहू से कहा कि मैं अपने बहू को उसके मायके बांसडीह ले जाकर प्रसव कराना चाहती हूं। परंतु आशा बहू ने सिकंदरपुर स्थित दीपलोक अस्पताल लेकर चली गयी । पीड़ित परिजनों की मानें तो लाख कहने के बाद भी आशा बहू ने दीपलोक अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंचा दिया।
अस्पताल पहुंचने के बाद अस्पताल की संचालक डॉ रश्मि राय ने मरीज को अंदर भर्ती कर लिया, तथा ऑपरेशन करने की बात कही । परिजनों का आरोप है कि 2 मिनट बाद ही डॉक्टर रश्मि राय ऑपरेशन थिएटर से बाहर आ गई,
अस्पताल पहुंचने के बाद निजी अस्पताल की संचालक डॉ रश्मि राय ने प्रसूता को नार्मल डिलीवरी के लिए अंदर भर्ती कर लिया,परन्तु कुछ देर बाद ही ऑपरेशन करने की बात कही।
परिजनों का आरोप है कि 2 मिनट बाद ही डॉक्टर रश्मि राय ऑपरेशन थिएटर से बाहर आ गई, और कहा कि ऑक्सीजन लगाना पड़ेगा तथा मैं अपनें एक अन्य अस्पताल में भेज रही हूं।
परिजनों द्वारा बहुत पूछने पर भी उन्होंने कुछ नहीं बताया। आरोप है कि अभी हम लोग निजी साध लेने गए ही थे कि उन्होंने पिछले दरवाजे से अपने एंबुलेंस से बाहर निकाल दिया तथा मऊ ले जाने को कहा हम लोगों के लाख कहने पर भी हमारे निजी वाहन से न भेजकर अपने एंबुलेंस से ही भेजा। हम लोग एंबुलेंस का पीछा करते हुए गए, जिस पर कुछ दूर जाकर एंबुलेंस चालक नें प्रसूता को हमारे निजी वाहन में लादकर आशा बहु ज्ञान्ती पत्नी दिलीप तिवारी के साथ वहां से फरार हो गया।
खुशबू के सास का आरोप है कि आशा बहू रास्ते में उतर कर वहां से फरार हो गई, किसी तरह हम लोग मऊ लेकर गए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वही परिजनों ने वापस दीपलोक अस्पताल पहुंच कर बवाल काटना शुरू कर दिया तथा बेल्थरा सिकंदरपुर मार्ग को जामकर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे मालदह चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे तुरंत मौके पर पहुंच गए तथा इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव को दी वही सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव मौके पर तत्काल पहुंच गए तथा परिजनों को समझाने बुझाने लगे तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया।
परंतु परिजन उक्त डॉक्टर को बुलाने की बात पर अड़े रहे, तथा पोस्टमार्टम कराने को भी मना कर दिया।
पुलिस के काफी मान मनव्वल तथा कानूनी कार्यवाही का भरोसा देने के बाद किसी तरह परिजन पोस्ट मार्टम कराने के लिए तैयार हुए।
इनसेट-
सिकन्दरपुर- स्थानीय कस्बा के दीपलोक अस्पताल पर कसमापुर गांव निवासी जच्चे बच्चे की मौत के बाद जब मृतका के दो पुत्रियों आर्या साढ़े चार वर्ष अनन्या 3 वर्ष को लेकर परिजन अस्पताल पर पहुंचे तो वह अपनी मां को देखने के लिए रोने बिलखनें लगी यह देख लोगों की आंखें नम हो जा रही थी दोनों बच्चियां बार-बार अपनीं मां को दिखाने की बात कह रही थीं।
0 Comments