Ticker

6/recent/ticker-posts

पुनीत पाठक ने बांसडीह विधानसभा से किया नामांकन



रिपोर्ट- मु० सरफराज


बलिया उत्तर प्रदेश।। 


उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा विधानसभा बासडीह से काग्रेस प्रत्याशी युवाओ का धड़कन गरीबो का मसीहा अपने दल बल के साथ काग्रेस भवन पर पहुच कर काग्रेसियो ने उनका फूल मालाओ से स्वागत किया वही से चलकर जिला कलेक्टरेट बलिया कंपाउंड में पुनित पाठक किया नामांकन।


 मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पुनीत पाठक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का विकास से कोई लेना-देना नहीं वह हिंदू मुस्लिम लड़ा कर सत्ता हासिल करती है जनता के हितों को दरकिनार कर देती है। 


वही हाल है समाजवादी पार्टी का भी हैं जो विधानसभा बासडीह में कोई विकास नहीं हुआ है विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी के द्वारा भी। आइए सुनते हैं कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत पाठक की जुवानी क्या कह रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments