Ticker

6/recent/ticker-posts

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल



सिकन्दरपुर, बलिया।

 

(बलिया24न्यूज़)

 दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनमें से दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, मामला रविवार की रात्रि का

(1)-

बेल्थरा मार्ग पर Hp गैस एजेंसी के समीप मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जारहे बिहार निवासी बाइक सवार पैदल जारहे युवकों से टकरा कर घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।



रमेश (33) पुत्र ललन वर्मा निवासी वनाथा बिहार, सोनू पांडेय (30) पुत्र केशव पांडेय, निवासी वनाथा बिहार, रविवार की शाम को सिकन्दरपुर अपने किसी रिस्तेदारी में आये थे जहां से बाइक द्वारा वह बेल्थारोड बारात करने जा रहे थे,वह जैसे ही करमौता एचपी गैस एजेंसी के समीप पहुचे की अचानक सड़क किनारे पैदल चल रहे दो युवकों से इनके बाइक की टक्कर हो गई।

घटना में दोनों बाइक सवार गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो जबकि पैदल चल रहे दोनों युवक बाल-बाल बच गए । 


वहीं स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को गंभीरवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुचाया जहां पर चिकित्सक ने सोनु पांडेय की गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


(2)-



नगरा मार्ग पर संडवापुर चट्टी के समीप एक ही दिशा में जा रहे ट्रक में पीछे से बुलेट के टकराने से बुलेट सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 


सांडवा पुर, निवासी आशुतोष यादव (30) पुत्र राम प्रवेश यादव रविवार की देर शाम सिकन्दरपुर से बुलेट द्वारा अपने घर संडवापुर वापस जा रहा था, वह जैसे ही संडवापुर चट्टी के समीप पहुंचा कि अचानक उसी दिशा में जा रहे ट्रक सवार नें ब्रेक लगा दिया।

जिससे बुलेट की रफ्तार तेज होने के कारण बुलेट सवार आशुतोष (30) ब्लेट सहित पीछे से टकरा गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। 


घटना के बाद जूट स्थानीय लोगों नें उसे घायलवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भेजवाया जहां, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक नें गम्भीरवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments