सिकन्दरपुर,बलिया।
(सनोज कुमार)
नगर के रहिलापाली में स्थित वंदना एजुकेशन वेलफ़ेयर सोसाइटी में सोमवार की दोपहर 2016-17 बैच के पुरातन छात्र छात्राओं की एक आवश्यक मीटिंग और सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील सर और केशव चंद्र रहे तथा विशिष्ट अतिथि धनंजय मिश्रा रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इमरान अली ने किया तथा संचालन पवन कुमार ने किया।
इस मौके पर अध्यापकों द्वारा शिक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।इस दौरान केशव सर ने बच्चों के सामने अपने अनुभव बांटे तथा उन्हें सफलता के लिए कारगर टिप्स भी दिए,साथ ही साथ उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
वहीं छात्र छात्राओं को बीएड,बीटीसी,मेडिकल,और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे की जाती है इसके बारे में विस्तृत रूप से उन्हें बताया गया।
वही पवन कुमार ने जो पहले ही राउंड में पेट परीक्षा में अत्यधिक नंबर से सफलता हासिल किया है, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आगे मुझे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करके देश की सेवा करूंगा। अंत में सभी बच्चों को डायरी, पेन औऱ स्टीकर आदि देकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद देकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस दौरान अध्यापक में सनोज कुमार, सुशील कुमार, केशव चंद्र गौतम,विनोद कुमार,प्रीति श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। वही पुरातन छात्र छात्राओं में चन्दा यादव,अंजली वर्मा,आयशा नसीम, संजीदा परवीन,प्रीति,इमरान अली, पवन कुमार, देवा कनौजिया,मोहन श्रीवास्तव,अखिलेश कुमार,अंकुश कुमार, राहुल कनौजिया,विक्की तुरैहा,कमलेश, सीबू अंसारी आदि मौजूद रहे।
0 Comments