Ticker

6/recent/ticker-posts

बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता हुए सपा में शामिल




बलिया उत्तर प्रदेश।

(बलिया डेस्क)

बांसडीह में बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। बांसडीह सपा कार्यालय पर कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाईलाल भारती ने कहा कि बांसडीह के लोगो आप सौभाग्यशाली है कि आप के क्षेत्र से प्रान्तीय स्तर के बड़े नेता नेतृत्व कर रहे है। जिससे इस विधानसभा की प्रतिष्ठा पूरे प्रदेश में बढ़ी है।


आज चुनाव अम्बेडकर जी द्वारा दिये गए संवैधानिक अधिकारों के रक्षा का चुनाव है।


अम्बेडकर जी के मिशन को अगर कोई पूरा कर सकता तो उस ब्यक्ति का नाम अखिलेश यादव ही है।साथियो आप के वोट की तिजारत करने वाले लोग आज विभाजनकारी ताकतों के कार्यालयों से संचालित हो रहे है उनके बी टीम के रूप में काम कर रहे है।

   उक्त अवसर पर

नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी
ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी अन्य पार्टी या ब्यक्ति से नही है हमारी लड़ाई संबिधान का अतिक्रमण करने वाले दलित बिरोधियो से है भाई से भाई को लड़ाने वालो से है। आप सबने आज समाजवादी पार्टी को ताकत देने हेतु पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर आप सभी का मैं स्वागत करता हूं।की आप लोग भी इस लड़ाई में मेरे सहयोगी बन गए।

    इस अवसर पर सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख लोगो मे बच्चा लाल रामपूर्व विधानसभा अध्यक्ष(बसपा),शुभम राम, शम्भू नाथ राम,सुभम राम, सुनील राम,अरविंद कुमार, मनोज कुमार,राजू भारती,भजुराम पासवान,तारकेश्वर राम,नीतीश कुमार,रविन्द्र कुमार,अमर कुमार, विनय,राजेश,सोनू,कन्हैया,कृपा शंकर,संजय कुमार,मंटु कुमार,राधा मोहन,सुनील राम,उमेश राम, पुष्पेंद्र पासवान,मंटु साहनी आदि रहे।अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह संचालन जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी"ने किया।

Post a Comment

0 Comments