बलिया उत्तर प्रदेश।
361 बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य नागरिक बंधुओं
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी ने निर्णय लिया है कि 2022 विधानसभा चुनाव में श्री नारद राय जी बलिया नगर के सपा के ध्वजवाहक होंगे। उन्हें टिकट दिए जाने की घोषणा का मैं हृदय से स्वागत करता हूं।
हालांकि, मैंने स्वयं भी इस क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने के लिए आवेदन किया था। फिर भी मेरा मानना है कि मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एक बड़े दिल एव उदार सोच के धनी नेता हैं। हो सकता है कि मेरे लिए भविष्य में कुछ इससे भी बड़ा और बेहतर सोचे हों। समाजवादी पार्टी से जुड़े सभी लोगों को इस निर्णय का दिल खोलकर स्वागत करना चाहिए। सपाई और अखिलेशवादी होने पर मुझे गर्व है।
सुशील पाण्डेय "कान्हजी"
0 Comments