Ticker

6/recent/ticker-posts

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह का पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नें किया उद्घाटन





सिकन्दरपुर,बलिया।।

 (सनोज कुमार)

नगर के मोहल्ला डोमनपूरा स्थित चतुर्भुजनाथ मंदिर के समीप संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। 


 जिसमें अन्य मोहल्लों के रविदास समुदाय व अन्य वर्गो के लोग शामिल थे। इससे पूर्व गाजे-बाजे के साथ लोगों द्वारा पूजन अर्चन किया गया। 


पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ता संजय जायसवाल ने आयोजित संत रविदास जयंती समारोह के अवसर पर कहा कि संत रविदास का जन्म उस वक्त हुआ था जब 13वीं शताब्दी में धर्म की हानि हो रही थी और जात-पात के नाम पर समाज में वैमनस्यता बढ़ रही थी। 


इससे पूर्व श्री जायसवाल ने समारोह का उद्घाटन फीता काटकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 


तत्पश्चात संत रविदास जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अपर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 


साथ ही गुरू रविदास जी की जयंती पर सत्संग एवं गायक भजन का भी आयोजन किया गया। 


इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार राव, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, सिद्धांत कुमार, बबलू कुमार,रजनीश कुमार,ज्ञान प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments