रिपोर्ट- मु० सरफराज
सिकन्दरपुर 359 विधानसभा के कांग्रेस नेता बृजेश सिंह गाट के प्रत्याशी घोषित होने पर उनके समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर।
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहां सिकन्दरपुर 359 विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश सिंह गाट ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में 30 वर्षों से अधिक सेवा करता आ रहा हूं ।
और आगे भी पार्टी की सेवा करता रहूंगा मेरी कर्मठता और ईमानदारी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने मुझे विश्वास करके सिकन्दरपुर विधानसभा से टिकट दिया है।
टिकट मिलने के बाद जनपद बलिया में प्रथम आगमन पर जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया और कहा कि नौजवानों का नेता गरीबों का मसीहा हर दुख सुख में रहने वाला अगर कोई नेता है तो बृजेश की गांट है।
इनको अबकी बार जीताकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे जो सिकन्दरपुर में जो विकास आज तक नहीं हुआ वह करके दिखाएंगे।
मीडिया कर्मी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं सिकंदरपुर को चौमुखी विकास करके दिखाऊंगा।
वर्तमान विधायक के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निरंकुश विधायक रहे कुछ क्षेत्र में काम नहीं किए जो भी विधायक कांग्रेस के बाद बने हैं सिकन्दरपुर को ठगने का काम किए हैं।
आज नव जवान हमारे साथ हैं बुजुर्ग महिला सभी हमारे साथ हैं कांग्रेस के साथ हैं उत्तर प्रदेश में काग्रेस की सरकार बहुमत की होगी।
सिकन्दरपुर सरहद में प्रवेश करने पर मंदिर मस्जिद मजारों पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।
0 Comments