Ticker

6/recent/ticker-posts

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी




   बलिया उत्तर प्रदेश। 

 (बलिया24न्यूज़). माघ मेले के तीसरे सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर मंगलवार को मौन डुबकी लगाई गई. 


मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर ब्रह्म मुहूर्त से श्रद्धालु घाटों पर आस्था की डुबकी लगते दिखे. क्षेत्र के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु अलग-अलग घाटों पर डुबकी लगा रहे हैं. सुबह 8 बजे तक हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। 


इसी क्रम में सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के खरीद दरौली,(कुटुंबगंज घाट)कठौड़ा,व डूहां विहरा आदि घाटों पर सरयू नहीं में मौनी अमावस्या के शुभ अवर हजारों की संख्या में मंगलवार की भोर से ही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

उक्त अवसर पर हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं युवाओं ने घाटों पर पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाई। 


हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व होता है. इस दिन स्नान और दान करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मौनी अमावस्या के दिन पितरों के नाम तर्पण करने से उन्हें तृप्ति मिलती है और वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं, साथ ही इस दिन दान करने से कुंडली में मौजूद किसी भी प्रकार के दोष से मुक्ति पाई जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments